राजस्थान बोर्ड परीक्षा 12 कक्षा में तारीख मे बदलाव , देखे शेड्यूल 

राजस्थान बोर्ड परीक्षा 12 कक्षा में तारीख मे बदलाव , देखे शेड्यूल  

राजस्थान के 12वी कक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है । राजस्थान में होने वाले 12वी कक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया है 





Rajasthan Board Exam 2025 : अगर आप इस वर्ष Rajasthan की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे तो यह खबर आपके लिए है । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद  यानी RBSE बोर्ड की परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया गया है । यह संशोधन JEE MAIN 2025 सेशन क्लस से बचने के लिए किया जा रहा है परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर चेक कर सकते है 


जानकारी दी है कि JEE सेशन 2 की परीक्षा 1 से 8 अप्रैल में होनी निर्धारित की गयी है जिसके देखते हुए राजस्थान बोर्ड की कार्यक्रम में संशोधन किया गया है 


कैसे चेक करे 


>> यह जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । 


>> इसके बाद उम्मीदवार को होमपेज में जाकर संबंधित लिंक पर क्लिक करें 


>> इसके बाद डेटसीट खुल जायेगी उसमें जाकर चेक करे। वेबसाइट  लिंक  rbse.gov.in में जाये। 

Post a Comment

0 Comments