UP Board Exam : 35 सेक्टर और 5 जॉन में बांटे गए 107 केंद 

UP Board Exam : 35 सेक्टर और 5 जॉन में बांटे गए 107 केंद  

यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही है । इस बार 107 केंद्रों पर 72 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे । 3600 से अधिक शिक्षक कक्ष निरीक्षक के रूप मे होने की संभावना है । सभी कमरों पर सीसीटीवी लगाया जाएगा।



UP Board Exam 2025 : इस बार कैमरे के सख्त पहरे में  रहेगी । इस बार 107 केंद्रों पर 72 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे । 3600 से अधिक शिक्षक कक्ष निरीक्षक के रूप में रहेंगे । यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है । इन केंद्रों पर 72000 शिक्षक  तैनात रहेंगे । सीसीटीवी लगाया जाएगा जिससे  कंट्रोल  करा जाएगा  तथा वॉयस रिकॉर्डिंग के माध्यम से मॉनिटरिंग की जायेगी  ताकि ऑनलाइन निगरानी रखी जाएगी। 



Post a Comment

0 Comments