पहले चरण में 9977 परीक्षक लगाए गए ।
यूपी बोर्ड की इंटर की 53 विषयों की प्रयोगात्मक परिक्षाओं में कुल 19481 परीक्षक लगाए गए है पहले चरण में एक से 8 फरवरी तक मंडल मेरठ मेरठ, कानपुर, मिर्जापुर, वाराणसी मुरादाबाद, प्रयागराज, गोरखपुर, अलीगढ़ , मे परीक्षाएं करायी गयी जिसके लिए 9977 परीक्षकों को लगाया गया दूसरे चरण की परीक्षा के लिए 9504 परीक्षक लगाए गए ।
इन मंडलों में होगी दूसरे चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं ।
यूपी बोर्ड की 2025 की intermediate की पहले चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शनिवार को पूरी हो गई। दूसरे चरण की परीक्षाएं 9 फरवरी से शुरू होंगी। सहारनपुर ,बरेली ,आगरा, लखनऊ, अयोध्या,चित्रकूट, आज़मगढ़ ,बस्ती मंडल के जिलों मे प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जायेंगी। भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए सर्वाधिक 16 लाख के आसपास पंजीकृत है।
सीसीटीवी से होगी निगरानी ।
परीक्षा कक्ष के एंट्री द्वार से लेकर प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाओं के रखने के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम व उनके सीलिंग /पैकिंग रूम में वॉयस रिकार्ड युक्त सीसीटीवी कैमरा व रिकॉर्डिंग के लिए डीवीआर लगे होने साथ ही परीक्षा संबंधी अन्य गतिविधियों के माध्यम से मॉनिटरिंग की जायेगी ।
0 Comments